
हरि न्यूज/ प्रमोद गिरि
हरिद्वार।सेवा समर्पण संस्थान द्वारा रामनगर कांवड़ मार्ग पर हलवा,पकोड़े और चाय का शिविर लगाया गया जिसमे हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी और पूर्व सभासद संजय शर्मा ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।कांवड़िए दूर दराज क्षेत्रों से हरकी पैड़ी गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं और गंगाजल लेकर पैदल सैकड़ों किलोमीटर लंबी यात्रा करते हैं।कांवड़ियों को यात्रा में संयम रखना चाहिए।प्रशासन द्वारा को व्यवस्था बनाई जाती है उसी के अनुसार यात्रा पूरी करनी चाहिए।इस अवसर पर जगदीश चावला,अतुल शास्त्री, जगदीश प्रसाद,डॉ.राम शर्मा,आलोक शुक्ला, विपुल पाराशर,नीतू बिष्ट,इंदिरा गौतम,किरण भाटिया,मधु,नीलम, साहिल बजाज,मनोज यादव,अमनदीप सिंह, कार्तिक शर्मा,राहुल विरमानी,मुस्कान,नेहा जैन, प्रतिमा शर्मा, ईशा निलांश,खुशी,नीलम, गुलशन शर्मा आदि उपस्थित थे।