
हरि न्यूज
मुरादाबाद। रोटरी क्लब के मंडलीय अधिवेशन कार्यक्रम का महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर विनोद अग्रवाल,सदस्य विधान परिषद जयपाल सिंह व्यस्त ,विधायक रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित सेवा और परोपकार के इस पावन आयोजन से समाज को सेवा समर्पण परोपकार की भावना जागृत होगी जिससे देश ओर समाज का कल्याण होगा।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लोककल्याण और समाज सेवा की भावना से समाज सशक्त होगा।उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ सेवा ही सच्ची भक्ति है, और यही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।
