
हरि न्यूज
हरिद्वार।संस्कृत लीग कमेटी हरिद्वार की और से होली मिलन समारोह का आयोजन संत वाटिका मस्तराम गली में किया गया जिसमे फूलों की वर्षा होली के साथ साथ संत महापुरुषों का सानिध्य एवं आशीर्वाद सभी क़ो प्राप्त हुआ इस अवसर पर कथावाचक गौरव उपाध्याय, विकास गुप्ता , आकाश भाटी , अजय गिरी , विदित शर्मा , सूर्यकान्त शर्मा व कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की हमें होली के त्यौहार क़ो सुख शांति से मनाना चाहिए और एक दूसरे के साथ प्रेम सौहार्द से त्यौहार का आनंद लेना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमोद पाल आचार्य पंकज नौटियाल एवं पूज्य हरिहरानंद महाराज ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका दहन मनाया जाता है और वार्ड नंबर 2 के पार्षद विदित शर्मा जी ने बताया कि होली भगवान श्रीकृष्ण और राधा के दिव्य प्रेम का भी प्रतीक है। संस्कृत प्रीमियर लीग कमेटी के अध्यक्ष रितेश गौड ने बताया कि होली केवल रंगों का पर्व नहीं अपितु प्रसन्नता, उत्साह, एकता एवं भाईचारे की भावना का संदेश देता हैं, एवं वैदिक प्रवीण पाण्डेय , अनीस मिश्रा ,अंकित उनियाल ,डॉ श्याम मोहन दीक्षित जी नवीन पाठक करन पंत आदि सामाजिक एवं राजनीतिक सभी भाई बंधु उपस्थित रहें और सभी ने एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी!