
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नंबर 6 के नगर निगम भाजपा पार्षद सुमित चौधरी के संयोजन में भीमगोड़ा स्थित श्री राम लीला भवन में धूमधाम से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया और इस मौके पर वार्ड की सेवा में निःशुल्क एम्बुलेंस को समाजसेवियों को सौंपा गया।होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक और मेयर किरण जैसल ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने फूलों की होली खेली, जिससे वातावरण रंगों से सराबोर हो गया। होली के गीतों पर लोग झूम उठे, और भव्य झांकियां निकाली गईं, जो सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक थीं।

कार्यक्रम के दौरान, पार्षद सुमित चौधरी ने वार्ड 5 और 6 के निवासियों के लिए 60 किलोमीटर तक निशुल्क सेवा प्रदान करने वाली एंबुलेंस भेंट की। इसका उद्घाटन नगर विधायक मदन कौशिक और मेयर किरण जैसल ने संयुक्त रूप से किया।

नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। पार्षद सुमित चौधरी की पहल सराहनीय है, जो समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती है।

मेयर किरण जैसल ने कहा, “होली मिलन कार्यक्रम ने समुदाय के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाया है। एंबुलेंस सेवा की शुरुआत से स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच में सुधार होगा, जो वार्डवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

इस कार्यक्रम ने न केवल होली के उल्लास को बढ़ाया, बल्कि सामुदायिक सहयोग और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित किया, जो हरिद्वार की सामाजिक एकता का प्रतीक है।पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान, डॉ अशोक गिरि,हरीश मल्होत्रा, सुशील कंडवाल, अभिषेक गुप्ता, सुमित मोहन, गणेश मिश्रा, अभिषेक चौहान, मयंक भट्ट, अंकित जोशी, हरि मोहन वर्मा, अर्चित चौहान, आशीष गौड़ ,राहुल ममगाईं ,राहुल गोस्वामी, सुरेश शर्मा, मनोज जोशी, धनीराम रतूड़ी, देवकीनंदन शर्मा, देवी प्रसाद गुप्ता, अशोक चौहान, दिग्विजय चौहान, रोहित गिरी, दीपक नाथ गोस्वामी, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
