
शीघ्र ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को दिया जाएगा: किरण जैसल
हरि न्यूज
हरिद्वार। गंगा के घाटों पर बिंदी, चूड़ी, माला, गंगाजली प्रसाद बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले रेडी पटरी के लघु व्यापारी एकता संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा संयुक्त रूप से दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग पर फूलों की होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल सम्मलित हुई वही विशेष सम्मानित अतिथि प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शुक्ला, लघु व्यापारी एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया, पार्षद मंजू रावत, एन.यू.जे आई पत्रकार संगठन के गढ़वाल प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी, संरक्षक पंडित चंद्र, प्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संगठन के अध्यक्ष कमल सिंह ने की, संचालन लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष राजकुमार, शहर अध्यक्ष सुनील कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल ने सभी लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए कहा शीघ्र ही केंद्र और राज्य सरकार की रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चलाई जारी योजनाओं का क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग मेला कंट्रोल रूम गंगा के घाटों पर फूल, प्रसाद, बिंदी, चूड़ी, माला बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले सभी लघु व्यापारियों को योजना व तरीके से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना मेरी प्राथमिकता होगी।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शुक्ला ने कहा होली का यह पावन पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से होलिका का ध्यान होने के उपरांत हम होली का उत्सव मनाते आ रहे हैं ठीक इसी प्रकार से आने वाले तीर्थ यात्रियों श्रद्धालु से एक अच्छा व्यवहार के साथ अपना व्यापार करें।
वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया ने कहा हमने हमेशा फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए हैं आगे भी लघु व्यापारियों का व्यापार सुरक्षित हो इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 25 वर्षों से पूरे प्रदेश में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष किया जा रहे हैं संघर्ष के परिणाम स्वरूप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मलित किया जा रहा है जोकि हर्ष का विषय है।
रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के होली मिलन कार्यक्रम में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में अजय कुमार, अर्जुन त्रिवेदी, ब्रजकिशोर, रामवीर, मोहनलाल, प्रद्युम्न सिंह, ओमप्रकाश भाटिया, लालचंद, हर्ष कुमार, तस्लीम, नईम आजम, उमेश, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती पूनम माखन, आशा देवी, पुष्पा दास, पार्वती, इंदिरा, सीमा, कामिनी मिश्रा, पूनम सिंह, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, शुभम, अर्जुन, सोनू, पवन करी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।