
हरि न्यूज
हरिद्वार।आज आंगनबाड़ी केंद्र भूपतवाला में महालक्ष्मी किट का लाभार्थियों को वार्ड 3 दुर्गा नगर के पार्षद सूर्यकांत शर्मा के द्वारा वितरण किया गया। इस मौके पर नगर निगम भाजपा पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अच्छी अच्छी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है।सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि हमें बेटियों को आगे बढाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना होगा प्रकृति और संविधान ने समानता का संदेश दिया है. इसलिए, बेटियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है. महिला और पुरुष का समाज में समान महत्व है. भेदभाव की सोच को समाप्त करना है।महालक्ष्मी कीट महिलाओं के पोषण में लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी भूपतवाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता,महामंत्री नीरज शर्मा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रिचा गर्ग एवं गौरव खन्ना, रमेश नाथ गोस्वामी, विशाल गोड़, नरेश पाल, विकास राणा, आदर्श पांडे, पंकज जोशी,प्रमोद पाल, प्रशांत पाल, अमन, विष्णु उपाध्याय, राजा कश्यप, रामेश्वर शर्मा, अंकित शर्मा,तरुण सैनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।