
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि आपके द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना बिजनौर से निकाले जाने की घोषणा नजीबाबाद जनसभा में सार्वजनिक रूप से की गई थी तथा समग्र गंगा यात्रा के समय भी बिजनौर गंगा बैराज से सार्वजनिक रूप से ही गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकालने का वादा किया गया था किंतु संज्ञान में आया है की कुछ लोगों द्वारा आपके वादे के विपरीत जाते हुए गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर के स्थान पर अन्य जगह से एक्सप्रेसवे को निकालने की प्रक्रिया चल रही है जिससे बिजनौर जनपद वासियों में काफी निराशा है और आक्रोश भी है सभी जनपद वासियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुत स्नेह है और उम्मीद भी है बिजनौर की जनता का कहना है कि महाराज जी जो कहते हैं निश्चित रूप से वह काम करते हैं जनता का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे को अमरोहा के तिगरी गंगा घाट से विदुर कुटी, गंगा बैराज, कण्व ऋषि आश्रम, बालावाली, पौराणिक नांगल सोती होकर हरिद्वार तक विस्तार दिया जाना आवश्यक है। तभी जाकर बिजनौर का विकास हो सकता है।
