
हरि न्यूज
नजीबाबाद।समाजसेवियों ने नांगल सोती क्षेत्र में पुल निर्माण की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।लक्सर क्षेत्र के रामपुर रायघटी से नांगल सोती जनपद बिजनौर यूपी क्षेत्र को जोडने बाले पुल निर्माण तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड की घोषणा संख्या 569/2024 के संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड लक्सर जनपद हरिद्वार जाकर संबंधित विभाग के अभियंता अनिल कुमार सैनी से मुलाकात की और पुल निर्माण की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की उन्होंने बताया कि लगभग 1 किमी बनने वाले पुल के प्रथम चरण मे सर्वे, फिजिबिलिटी व डीपीआर आदि के लिये 1 करोड 60 लाख 79 हजार रुपए के प्रस्ताव शासन को भेजे गये है,इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सिन्हा ने उन्हें विस्तार से पुल के महत्वता आदि के संबंध में बताया, बाद में लक्सर क्षेत्र के रामपुर रायघटी खसरा नंबर 291 का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया जहां से इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा। इस अवसर पर नांगलसोती निवासी समाजसेवी अतुल अग्रवाल,पत्रकार मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे।