
हरि न्यूज
प्रयागराज/हरिद्वार।भारतीय संस्कृति के उच्चतम प्रतिमान महाकुम्भ 2025 के अंतर्गत 13जनवरी को परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर अनन्तश्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य प्रभु श्री” ने आज सनातन हिन्दू वैदिक धर्म संस्कृति के रक्षण और संवर्धन हेतु श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में
पूज्य स्वामी स्नेहानन्द गिरि , पूज्या
स्वामी मनीषानन्द गिरि , पूज्य स्वामी रामानन्द गिरि जी, पूज्या स्वामी मुक्तेश्वरी गिरि , पूज्य स्वामी चरणाश्रित गिरि, पूज्य स्वामी गर्व गिरि महाराज फरसे वाले बाबा की महामण्डलेश्वर के रूप मे नियुक्ति की।

सभी नवनियुक्त महामण्डलेश्वर गण हिन्दू धर्म संस्कृति एवं उसके दिव्य आध्यात्मिक जीवन मूल्यों के विस्तार हेतु कार्य करेंगे।
इस अवसर पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के सभापति पूज्य स्वामी प्रेम गिरि जी महाराज, अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता पूज्य श्री स्वामी नारायण गिरि महाराज, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी महेंद्रानन्द गिरि जी महाराज समेत अनेक पूज्य सन्त महामण्डलेश्वरों और साधकों की उपस्थिति रही।