ठंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज,भाजपा  मेयर पद के दावेदारों की लगी झड़ी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज/राजनीतिक ब्यूरो

हरिद्वार। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार महानगर में ठंड चलते चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं।दावेदारों ने अपने-अपने दावे को मजबूत करने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है।भाजपा मेयर उम्मीदवारों ने जिला अध्यक्ष को अपने अपने आवेदन देना शुरू कर दिए है और साथ ही पार्टी में अपने आकाओं की परिक्रमा लगानी शुरू कर दी है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार भा.ज.पा. के भीतर से नगर निगम चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची धीरे-धीरे सामने आ रही है। एक ओर जहां पार्टी के दिग्गज नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर संभावित मेयर उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इन मेयर उम्मीदवारों ने अपने-अपने आकाओं की परिक्रमा शुरू कर दी है ताकि अपनी स्थिति को और मजबूत किया जा सके।

वर्तमान में जो प्रमुख चेहरे भाजपा से संभावित उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहे हैं, उनमें डॉ. विशाल गर्ग, पं.आशुतोष शर्मा,अनिरुद्ध भाटी,आरती नैय्यर और सुनील गुड्डू के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। बता दें कि इन सभी प्रमुख चेहरो में से एक दो को छोड़ कर सभी उम्मीदवार नगर विधायक मदन कौशिक के करीबी माने जाते हैं। उनके नेतृत्व में इन सभी नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इनकी लोकप्रियता भी लगातार बढ़ती जा रही है। डॉ. विशाल गर्ग और पं.आशुतोष शर्मा जैसे नाम पहले ही पार्टी में अपनी सक्रियता, समर्पण और योगदान के कारण चर्चित हो चुके हैं। बता दें कि पं.आशुतोष शर्मा भाजपा के जिला महामंत्री के साथ साथ उत्तराखंड श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य भी हैं। वहीं आरती नैय्यर भी अपनी चुनावी समर में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं।राजनीतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा में आरती नैय्यर का कोई बड़ा योगदान नहीं है जबकि पति एक बड़े  प्रॉपर्टी डीलर है।
इन सभी नेताओं का दावा है कि वे पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

अनिरुद्ध भाटी और सुनील गुड्डू ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में समर्थन जुटाने का काम शुरू कर दिया है। इन भाजपा नेताओं का मानना है कि उनकी मेहनत और भाजपा की नीतियां ही आगामी चुनावों में पार्टी को विजयी बनाएंगी।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों में डॉ विशाल गर्ग भाजपा नेता होने के साथ साथ हरिद्वार महानगर में समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग छाप रखते है, डा विशाल गर्ग महानगर हरिद्वार के किसी भी क्षेत्र में परिचय के मोहताज नहीं है जबकि कुछ नेता किन्हीं क्षेत्रों में ही अहम भूमिका रखते है।

हालांकि, भाजपा के भीतर इन दावेदारों की बढ़ती सक्रियता से कुछ असमंजस की स्थिति भी बन हुई है,मेयर पद पर भाजपा में दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस वजह से यह देखना होगा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व किसे टिकट देता है और किसे नजरअंदाज करता है।
नगर निगम चुनाव के दौरान यह भी साफ हो जाएगा कि भाजपा अपने उम्मीदवारों को किस आधार पर चयनित करती है। हालांकि ये सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं और चुनावी जंग में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह ताकत झोंक कर तैयारी कर रहे हैं।

बताते चले कि भाजपा के सभी मेयर उम्मीदवारों में से एक तो कुछ महीनों पहले ही अपने आका के बल पर ताजे ताजे प्रत्याशी बने हैं जबकि उनका पार्टी में कोई बड़ा योगदान किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को दिखाई नहीं दे रहा है।बाकी सभी उम्मीदवार भाजपा के चर्चित नेता हैं और पिछले कई वर्षों से चुनावी मैदान में अपनी अपनी तैयारी कर रहे हैं।
नगर निगम चुनाव को देखते हुए अब इस बात का इंतजार है कि भाजपा इन उम्मीदवारों में से किसे अपनी चुनावी लहर का हिस्सा बनाती है और अपना समर्थन देकर खड़ा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *