
हरि न्यूज
हरिद्वार।गत रात्रि तीन दिसंबर को 40वी वाहिनी PAC के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर PAC के परिसर में शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रोताओं ने भाग लिया।

इस भव्य समारोह में भारत माता मंदिर के महंत पूज्य संत महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज, BHEL रानीपुर विधायक आदेश चौहान, उप सेनानायक PPS अधिकारी सुरजीत सिंह पंवार, ASP मेहरा मुख्य जेल अधीक्षक मनोज आर्य, विंग कमांडर डॉ सरिता नेगी पंवार, सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ संजय शाह, राज्य आंदोलनकारी योगेश पांडे, PAC ATC और IRB के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी साथ ही अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अत्यंत खूबसूरत अवसर पर मंच पर आमंत्रित कर पूज्य ललितानंद गिरी महाराज,विधायकआदेश चौहान को उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
