नगर निगम चुनाव हेतु हर क्षेत्र में लगातार हो रही है आप की बैठक

उत्तराखंड हरिद्वार

कांग्रेस डूबता जहाज: संजय सैनी

हरि न्यूज

हरिद्वार। नगर निगम वार्ड नंबर 50 मैदानियान में इस वार्ड के भावी पार्षद उम्मीदवारो शारिक अंसारी व नाजिर की उपस्थिति में नगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई बैठक में उपस्थित रहे राजा ,इरफान, शहजाद,अब्दुल, सानू, जुबेर,साहिल,आदि।
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है अब इनके पास विकास का कोई विकल्प या योजना नहीं है यह पार्टी अपने प्रदेशों में आम आदमी पार्टी की नकल करके जो घोषणाएं करती है उसे पूरा नहीं कर पाती इसी के चलते भाजपा मजबूत हो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र में इसकी करारी हार है।भविष्य में भाजपा को यदि कोई पार्टी टक्कर दे सकती है तो वह केवल अरविंद केजरीवाल जी की आम आदमी पार्टी है। भाजपा अन्य पार्टियों को ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर तोड़ रही है इसी बलबूते पर महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की भारी विजय हुई है लेकिन दिल्ली में हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बीजेपी तोड़ नहीं पाई ।इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी ने कहा कि पंजाब में उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत हुई है। जनता ने भगवंत मान जी के कुशल नेतृत्व काम व बदलाव की राजनीति पर मोहर लगाई है और आम आदमी पार्टी जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है उसी का यह परिणाम है । इस अवसर पर ज्वालापुर वार्ड नंबर 36 के भावी पार्षद प्रत्याशी आरिफ पीरजी ने कहा कि मेरे वार्ड में मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से इंजीनियर संजय सैनी भावी मेयर प्रत्याशी द्वारा लगातार कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे इस वार्ड की जनता काफी खुश है अन्य वार्डों में भी लगातार इसी प्रकार कार्य हो रहे हैं इससे प्रभावित होकर ज्वालापुर की जनता लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है ।इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव अम्बरीष गिरी जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *