
हरि न्यूज प्रमोद गिरि
लक्सर।बाढ की उफनती लहरों में फंसे युवक के लिए बाढ़ राहत चौकी वरदान साबित हुई।पुलिस के मुस्तैद जवानों ने गोताखोरों की मदद से युवक को गंगा नदी से सकुशल रेस्क्यूकिया।आज 24जुलाई को ग्राम सोपुरी के ग्राम वासियों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति गंगा नदी के तेज बहाव में फंसा हुआ है। इस सूचना पर बिना समय गवांये चौकी भिक्कमपुर व बाढ चौकी भिक्कमपुर से रैस्क्यू टीम को मय आपदा उपकरणों के मौके पर भेजा गया।रैस्क्यू टीम द्वारा आपदा मित्र गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में फंसे युवक संजय कुमार पुत्र रोडा सिह निवासी नागल थाना नागल जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को लगभग 1 किमी दूरी तक रैस्क्यू कर गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाल कर बचाया गया, जिसकी स्थानीय जनता द्वारा काफी सराहना की गयी। उत्तराखंड पुलिस की रेस्क्यू टीम में का0 गंगा सिह -कोतवाली लक्सर,का0 अजीत तोमर-बाढ चौकी भिक्कमपुर,एफ0एम0 बलदेव –बाढ चौकी भिक्कमपुर,आपदा मित्र गोताखोर मे अमित कुमार,जसमोर सिह,दीपक कुमार,अजय कुमार,अरविन्द कुमार,सोनू कुमार शामिल रहे।