
हरि न्यूज
मेरठ।किसान मजदूर संगठन की महापंचायत कमिश्नरी मेरठ मे हुई,
महापंचायत में किसानो की समस्याओं को लेकर कई मुद्दे उठाये गये जिनमें बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर,और किसान अपनी फसल का मूल्य स्वयं तय करें, महापंचायत में किसानों ने अपनी बात रखी की और कहा की किसान की कोई भी समस्या हो उसका इलाज किसान मजदूर संगठन करेगा रास्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसान की समस्याओं को देश में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है,जब किसान की बात नहीं सुनी जाती तभी किसान खेत को छोड़कर सड़क पर आंदोलन को विवश होता है। महापंचायत में जिलाध्यक्ष नौबहार सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष पवन चौहान,ब्लॉक उपाध्यक्ष अरुण चौहान,तहसील अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,
मंडल प्रभारी पूखराज सिंह,अनुज चौहान,
दीपक राजपूत,विपिन चौहान,सेमसर सिंह,विकास राजपूत,संजय चौहान, सुभाष चौहान, दलवीर सिंह, वेदप्रकाश सिंह, सुशील, सुधीर, अखिलेश, लक्ष्य प्रताप, दिग्विजय सहित सैकड़ों किसान मजदूर उपस्थित रहे।