अशोक विजयदशमी के मंगल अवसर पर बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस समारोह का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
नजीबाबाद। दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में महान सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी के मंगल अवसर पर बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस समारोह का आयोजन मोहल्ला जप्तागंज नजीबाबाद स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध , संत शिरोमणि गुरु रविदास एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रचलित कर पुष्प अर्पित कर त्रिशरण पंचशील के साथ बुद्ध वंदना,धम्म वंदना, संघ वंदना करके किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध ने की तथा संचालन बौद्धाचार्य मामराज सिंह ने किया ।

इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बौद्धाचार्य एवं केंद्रीय शिक्षक राकेश मोहन भारती ने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति को घर-घर पहुंचने के लिए डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ने इसी दिन 10 लाख लोगों के साथ नागपुर की दीक्षाभूमि में बौद्ध धम्म की दीक्षा दी थी जिससे हमारा देश एकता, अखंडता, समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के रास्ते पर चलकर पुनः विश्व गुरु बन सके ।

इस अवसर पर डीएमआर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक आर के सागर,नंदराम प्रजापति, डॉक्टर सहदेव सिंह,नरेन्दर कुमार रवि, वीर सिंह बौद्ध, तिलकराम बौद्ध, वीरेंद्र सिंह, जगत सिंह चंद्रपाल सिंह, संतराम सिंह, ओमवीर सिंह रूपा बौद्ध, ऋषा बौद्ध आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस मंगल अफसर पर दिनेश कुमार बौद्ध ,मोहित अंबेडकर, देवानंद, आसाराम, सोमवती, चित्रा राकेश, संतोष, भूमिका, सुमित्रा काजल, चमनो, रति देवी, प्रकाश चंद सहित अनेक उपासक, उपासिकाओं उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *