डॉ० धन सिंह रावत ने कुलपति आवास का किया शिलान्यास

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार/बहादराबाद।संस्कृत शिक्षा,उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति आवास का शिलान्यास किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्कृत विश्वविद्यालय की सकारात्मक भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा प्रदेश सरकार 2025 तक प्रदेश के 100000 लोगों को संस्कृत बोलने में सक्षम बनाने का संकल्प ली है साथ ही प्रत्येक जनपद में एक संस्कृत ग्राम बनाने का संकल्प भी लिया है।

इस संकल्प को पूरा करने में संस्कृत विश्वविद्यालय महती भूमिका का निर्वहन करेगा ।विगत वर्षों में संस्कृत विश्वविद्यालय ने अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया है ।अपने उद्बोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है और उसमें इसी वर्ष से मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी ।यह शहर और प्रदेश के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है ।सरकार ने प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की कमी को पूर्ण कर लिया है और उच्च शिक्षा में भी शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कृत संकल्प है।क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने विश्वविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समाज को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है । विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु अलग से प्रकोष्ठ की स्थापना की जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।विश्वविद्यालय में समय के अनुरूप व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को संचालित किए जाने की आवश्यकता है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर दिनेशचन्द्र शास्त्री ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों एवं उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि मंत्री जी अपने नाम के अनुरूप धनी वैचारिक दृष्टि से उत्तराखण्ड सरकार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।आपका आगमन विश्वविद्यालय को नई उर्जा से भर देता है ।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ ० शैलेश तिवारी ने किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक लखेंद्र गोथियाल , संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री, संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ० आनंद भारद्वाज,उपकुलसचिव दिनेश राना, डा० अरविंद मिश्र, डॉ० लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ० उमेश शुक्ल, डॉ० अरुण मिश्र सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी,छात्र एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *