
हरि न्यूज
नांगल सोती।नांगल चंदक मार्ग पर स्थित बरकातपुर चीनी मिल चौराहे पर भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ हवन पूजा के साथ किया गया। इस अवसर पर नवीन प्रतिष्ठान विश्वकर्मा बोरिंग वर्कस का शुभारंभ अरविंद विश्वकर्मा के पूज्य पिता राजेश कुमार विश्वकर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य राजनीतिक सामाजिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया।अरविंद विश्वकर्मा को नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं प्रेषित की प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गगन कर्णवाल, शिलध्यान सिंह, संजीव कुमार,जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सुधीर कुमार भुईयार, ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल ,वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, शोभित चौधरी,एड सन्दीप कुमार ,दीपक वाल्मीकि, डॉ रितेश सेन, तेजपाल सिंह, कोमल विश्वकर्मा, ऋतिक विश्वकर्मा, तनिष्क विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अशोक कुमार, संजीता विश्वकर्मा, प्रिया रानी, कृष्णा घाघट,सूरतपाल सिंह,बल्ली पहलवान,कावेन्द्र गांधी, सतपाल प्रधान, डा महिपाल सिंह, नौबाहर सिंह, हरीश शर्मा, डॉ वीरेश कुमार, टिंकू, सचिन शर्मा,डा धनश्याम राजपूत, गजेन्द्र सिंह, अवनीश जोशी, कुलवीर सिंह, डालचंद, रनधीर चेयरमैन, सरदार बुद्ध सिंह,दीपक देशवाल, शमीम, गुलशेर,इर्फान प्रधान, आदि ने भाग लिया और नवीन प्रतिष्ठान के लिए शुभकामनाएं दी।