मन की बात से मिलती है प्रेरणा:जमीर हसन अंसारी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।आज़ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष ज़मीर हसन अंसारी के नेतृत्व में मंगलोर के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 114वां एपिसोड सुना गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान देशवासियों को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी यात्रा को 10 साल हो चुके हैं. यह कार्यक्रम विजयादशमी के दिन शुरू हुआ था।उन्होंने कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।’मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने कहा, “हमारे समाज में सामूहिकता की भावना के साथ जो भी काम हो रहा हो, उन्हें ‘मन की बात’ के द्वारा सम्मान मिलता है।जब मैं मन की बात के लिए आई चिट्ठियों को पढ़ता हूं तो पता चलता है कि हमारे देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं , उनमें देश और समाज की सेवा करने का कितना जज्बा है। इस महत्वपूर्ण एपिसोड में स्वच्छता अभियान, भाषाओं के संरक्षण, युवाओं की क्रिएटिविटी, मेक इन इंडिया, और अमेरिका से 300 भारतीय कलाकृतियों की वापसी पर प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा मिली। प्रधानमंत्री ने ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के संकल्प को और मजबूत करने का आह्वान किया।

वहीं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य्ता अभियान महापर्व 2024 के अंतर्गत मंगलौर विधान सभा में अल्पसंख्यक बूथों पर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने हेतु 10 दिनों प्रवास पर नियुक्त हुए हैं,वरिष्ठ नेता गुलाम साबिर ने इसके बाद बूथ पर सदस्यता अभियान को भी उत्साहपूर्वक आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर शहजाद , ज़मीर हसन अंसारी, गुलाम साबिर,मोहम्मद आदिल,नूर ईल्लाही, फुरकान अंसारी, इरशाद अंसारी,मुनीर अंसारी,सरफराज अहमद सिद्दीकी,अनीस गोड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *