5 महीने से फरार दुष्कर्म का 5000 का इनामी हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड हरिद्वार

इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहा है अभियान

हरि न्यूज

हरिद्वार।कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा 2.अप्रैल 24 को स्वयं की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के संबंध में 363, 366 आईपीसी व पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया जिससे संबंधित एक अन्य आरोपी अजय को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैफरार अभियुक्त मोहित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दबिश दे रही थी परंतु अपराधी बड़ा शातिर किस्म का था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर एसएसपी हरिद्वार द्वारा गिरफ्तारी के संबंध में ₹5000 की इनाम की घोषणा की गई थी लगातार इनामी वंछित की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे थे जिसके फल स्वरुप 26.सितंबर 24 को मुखबिर की सटीक सूचना पर इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l

गिरफ्तार अभियुक्त
1- मोहित उर्फ छांगा पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम लिब्बारहेडी थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वारपुलिस टीम
1- म0उ0नि0 मनसा ध्यानी
2- कानि0 1579 अरविन्द
3- कानि0 508 केडी राणा
4- म0कानि0 1101 मधू

पुलिस टीम मे
म0उ0नि0 मनसा ध्यानी,कानि0 अरविन्द, कानि0 केडी राणा, म0कानि0 मधू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *