
हरि न्यूज/अजय कुमार
हरिद्वार।संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर बीजेपी एससी मोर्चा के के जिला अध्यक्ष तेलु राम प्रधान ने बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बलबीर गुनियाल का हर की पौड़ी आने पर स्वागत एवं सत्कार किया और गंगा जी की आरती में शामिल होकर रविदास मंदिर पर दीप उत्सव किया।इस अवसर पर तेलु राम प्रधान ने कहा कि गुरु रविदास जी हम सबके लिए आदर्श हैं उन्होंने समाज में फैली हुई बुराइयों का विरोध किया और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया।आज भी समाज को उनके जैसे परम संत की आवश्यकता है जो समाज को एक सूत्र में बंध सके और समाज के विकास को नई दिशा प्रदान कर सके।
