
“स्व.रामपाल सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान” से प्रतिभाशाली टापर्स विद्यार्थी किये गए सम्मानित
-विद्या व विद्यालय को किये प्रयास अनुकरणीय

हरि न्यूज (मुकेश सिन्हा)
नांगल सोती (बिजनौर)।राजा भरत सिंह इंटर कालेज नांगल सोती के पूर्व प्रधानाचार्य व प्रबंधक शिक्षाविद् स्व रामपाल सिंह का जन्मदिवस विद्यालय परिवार ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली कक्षा के टापर्स विद्यार्थियों को स्व.रामपाल सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। कालेज के स्व. रामपाल सिंह स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित किये। 1952 में साहनपुर रियासत के सहयोग से स्थापित राजा भरत सिंह इंटर कालेज में 1955 से 2009 तक प्रधानाचार्य, प्रबंधक व संरक्षक के रूप में सेवाएं देकर विद्यालय संचालन,विकास व उत्थान में भागीरथी प्रयास किया।स्व रामपाल सिंह का विद्या व विद्यालय प्रेम,समर्पण, सहयोग व त्याग सराहनीय ही नहीं प्रशंसनीय,अनुकरणीय उदाहरण है। प्रबंधक कावेन्द्र सिंह ने स्व. रामपाल सिंह को महान एक कर्मयोगी व शिक्षाविद् बताते हुए अपना आदर्श बताया। उनके पुत्र व कोषाध्यक्ष राघव प्रताप ने विद्यालय के हित,विकास के लिए ईमानदारी से समर्पित योगदान देने का संकल्प लिया। सेवानिवृत्त मुख्य लिपिक मुकेश सिन्हा के संचालन में संकल्प दिवस समारोह को प्रधानाचार्य राजीव कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य महेश बल शर्मा, पूर्व प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह,डा नयपाल सिंह, शिक्षक सर्वेश चंद्र शर्मा,श्याम सिंह वित्तेश ,सुरेश चंद्र राजपूत,रूकने राजपूत ने संबोधित किया। प्रबंध समिति के सदस्यों,शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने शिक्षाविद् स्व रामपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कालेज के कक्षा 6-12 तक कक्षा के टापर्स विद्यार्थियों मानवी, सृष्टि शर्मा, यथार्थ शुक्ला,इशिका चंचल,वंशिका पाल,यशिका,पोरस को स्व रामपाल सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान व विद्यालय के पूर्व छात्र इंजीनियर सचिन राजपूत की ओर से प्रतिभा शाली विद्यार्थी वैष्णवी,वंशिका,अनुराग, शगुन व यक्षित कुमार को 2-2 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रबंधक सत्यपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह,अभयराम सिंह , आकाशदीप,मौ . ज़ाकिर,उप प्रधानाचार्य केशव शरण, हरबीर सिंह,अशोक कुमार,अमित शर्मा, सत्यप्रकाश आर्य,लोकेशन पटेल आदि उपस्थित रहे।
