
हरि न्यूज
हरिद्वार।जिला महानगर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से वार्ता कर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों की संख्या में कमी के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, बाजारों में आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और पूर्व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों के निर्माण कार्य काफी लंबे समय से लंबित है जिसे जनहित में कराया जाना अति आवश्यक है,
ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद महावीर वशिष्ठ और पार्षद विवेक भूषण विक्की ने कहा कि पिछले 7 माह से बोर्ड बैठक नहीं हुई है जिसे अविलंब जनहित में बुलाया जाए और शिवलोक के बाहर कूड़े के ढेर से आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसका अविलंब समाधान किया जाए,
पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि बाजारों में क्षतिग्रस्त शौचालयों का निर्माण एक माह के अंदर कराना सुनिश्चित किया जाए और कूड़ा कंपनी को समयानुसार कूड़े का निस्तारण कराया जाए,
पार्षद सुनील कुमार सिंह और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने 1 फरवरी को आयोजित रविदास शोभायात्रा से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायी जाए और शोभायात्रा मार्ग पर गड्ढे भरवाए जाए,
ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद प्रतिनिधि मयंक सिंह और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि निर्माण कार्य में सभी वार्डों के लिए समान अनुपात में बजट आवंटित किया जाए,
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद सुमित त्यागी,नौमान अंसारी,अरशद ख़्वाजा ,अकरम अंसारी ,मोहम्मद वसी पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, आशीष प्रधान आदि उपस्थित रहे।
