
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की रानी गली निवासी व्यापारी नेता मांधाता गिरि ने सीवर लाइन डालने वाली संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीवर लाइन डालने वाली संस्था की लापरवाही के चलते नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के स्थानीय निवासियों को बड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है,उन्होंने बताया कि स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों ओर बीमार बुजुर्ग लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बुजुर्ग लोग गिर गिर कर घायल हो रहे है तो वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है,मांधाता गिरि ने कहा कि सीवर लाइन डालने वाली संस्था को कोई कहने सुनने वाला नहीं,मनमर्जी के चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों ओर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,स्थानीय निवासियों की मांग की शीघ्र रोड का निर्माण किया जाए।
