
हरि न्यूज
हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय,हरिद्वार में 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डाॅ दीनानाथ शर्मा ने ध्वजारोहण कर कहा कि 26 जनवरी के ही दिन हमारे दूरदर्शी राष्ट्र नेताओं ने 1930 को राष्ट्र को स्वतंत्र कराने और लोकतांत्रिक गणतंत्र बनाने का प्रण लिया था, जो स्वपन 26 नवम्बर 1949 के दिन लोकतांत्रिक संविधान को अंगीकार कर साकार किया। 26 जनवरी के महत्व को देखते हुए 26 जनवरी 1950 को हमारे राष्ट्र द्वारा एक लोकतांत्रिक गणराज्य का शंखनाद किया। इस प्रकार हम इस गणराज्य के 77वें गणतंत्र दिवस को अत्यंत धूमधाम से मना रहे हैं।

इस अवसर पर गुरुकुल के प्रधानाचार्य डाॅ॰ विजेंद्र शास्त्री ने 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कि भारत ऐसे ही गणतंत्र नहीं बना इसके पीछे अनेकों वीर- वीरांगनाओं का बलिदान एवं समर्पण दिया हुआ। आज हम इस दिवस को इस भव्य एवं दिव्य रूप में मना पा रहे है यह सब उनका ही दूरगामी परिणाम है।
इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुुए छात्रों को इस दिवस के पीछे के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए हमारे सविधान का निर्माण का सौपान एवं सविधान सभा के निर्माण की प्रक्रिया छात्रों को बताया उन्होने बताया कि सविधान सभा की सर्वप्रथम मांग 1934 मे एम0 एन0 राय ने रखी और 09 दिसम्बर 1946 तक के क्रम को समझाया और सविधन निर्माण प्रक्रिया को पूर्ण कर 26 नवम्बर 1949 को सविधान स्वीकार किया तथा 26 जनवरी 1950 को लागू की भारत का गणतंत्र घोषित किया गया।
इस अवसर पर यूनियन के मंत्री रविकांत मलिक ने अपने ओजस्वी भाषण में छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने गौरव को याद किया और बताया कि किस प्रकार स्वामी दयानंद एवं स्वामी श्रद्धानंद ने स्वाधीनता संग्राम को दिशा व दशा प्रदान की और तब जाकर अब हम इन पावन पर्व को धूमधाम से मना पा रहे है।
इस अवसर पर गुरुकुल के छात्र नैतिक राय कक्षा IX का राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर 16 के लिए चयन हुआ है जिसकी सूचना पाकर गुरुकुल परिसर में प्रसन्नता की लहर दौड गयी गुरुकुल के इतिहास में यह उपलब्धि सर्वोकृष्ट है। नैतिक राय को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। गुरुकुल के छात्रों का राज्य-स्तर के साथ जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी चयन हुआ जिनमे रोहित भाटी 12 शिवा 9 प्रथम हैं। राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी ब्र0 अप्रित कक्षा 11 वंश चौधरी 12 का चयन हुआ।
राज्यस्तरीय फुटवाॅल प्रतियोगिता में भी गुरुकुल के 12 छात्रों का चयन हुआ है हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों में अनंत शर्मा, कार्तिक राजपूत,विदित,अनुज,अक्षित, रुद्रांश,स्वप्निल,रितिक राजपूत,अंश,अंश शर्मा,तरुण सिंगल रहे।कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करते हुए गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने अपनी-अपनी रंगारंग प्रस्तुति से समस्त उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इसी क्रम में आश्र्माध्यक्ष धर्मेन्द्र आर्य ने अपने ओजस्वी गीतों से सभी के रंगों में देश भक्ति की मशाल को ज्वलंत कर दिया।इस अवसर पर ब्रह्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।कार्यक्रम का संचालन डाॅ॰ योगेश शास्त्री एवं अशोक आर्य ने किया। कार्यक्रम में गुरुकुल के अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं अधिष्ठाता गण उपस्थित रहें।
