
हरि न्यूज
हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के निवास पर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पूजा अर्चना कर नगर विधायक मदन कौशिक ने सभी नगरवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी, बूंदा बांदी के बीच विधायक मदन कौशिक ने पतंग उड़ाकर नगरवासियों को दी बधाई दी। आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी के निवास पर पहुंच कर हल्की बूंदा बांदी में पतंगबाजी का लुत्फ उठाया इस अवसर पर मदन कौशिक ने सभी देशवासियों सहित हरिद्वार वासियों को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन का विशेष महत्व है आज ज्ञान बुद्धि विवेक प्रदान करने वाली मां सरस्वती का विशेष दिन है जिस दिन सरस्वती मां की पूजा से विद्या की देवी सभी को ज्ञान का भंडारण देती है इस दिन मां सरस्वती से जो मांगो वो प्रदान करती है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए चाइनीज मांझे का पूर्ण बहिष्कार करने का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि आज के दिन विशेषकर बच्चों के लिए एक उमंग हर्षोल्लास का दिन होता है मां सरस्वती जिसे विद्या की देवी कहा जाता है इस दिन बच्चों पर अपनी विशेष कृपा दया दृष्टि प्रदान करती है हम सभी को इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ सुरक्षा के साथ बिना चाइनीज मांझे का इस्तेमाल किए पतंग उड़ानी चाहिएं । इस अवसर पर मुख्य रूप से रुद्र सेठी, पार्षद सूरज शर्मा,लाल जी यादव, मनोज कुमार, राहुल सिंह, राकेश सिंह उपस्थित रहे।
