
हरि न्यूज
लखनऊ। सूर्य नारायण फाउंडेशन द्वारा आयोजित लखनऊ काव्य महोत्सव “शाम ए अवध” कवि सम्मलेन कारवां स्टूडियो में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जहाँ हिना कौसर गोरखपुरी को भी आमंत्रित किया गया उनके बेहतरीन काव्य पाठ के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। उनकी शेर ओ शायरी ने श्रोताओं का दिल जीत लिया और सभी ने अपना ख़ूब प्यार और आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गिरीश चंद्र मिश्र एवं साहित्य भूषण कमलेश मौर्य “मृदु” द्वारा माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र मिश्र ने कहा कि नावोदित एवं स्थापित साहित्यकारों को एक मंच पर कविता पाठ का शुभ अवसर प्रदान करने वाला यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है। साहित्य भूषण कमलेश मौर्य “मृदु”ने कहा कि ऐसे आयोजन में नावोदित कवियों का उत्साहवर्धन होने के साथ साथ उनके लेखन में भी सुधार आता है। इस काव्य महोत्सव में दिल्ली,राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों से पधारे कवि एवं कवयित्रीयों ने सुन्दर काव्य पाठ कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय शर्मा ने किया। सूर्य नारायण फाउंडेशन के संस्थापक अमित श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष राखी श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष सुधा सिंह और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र मिश्र ने अपने हाथों से हिना कौसर का माल्यार्पण, शल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। जिसके लिए हिना कौसर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने के लिए सूर्य नारायण फाउंडेशन के समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
