
हरि न्यूज
हरिद्वार।आज श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण दल ने राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी हरिद्वार का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शैक्षणिक सत्र 2025–26 हेतु महाविद्यालय की अस्थायी संबद्धता के विस्तार के संबंध में संपन्न हुआ। निरीक्षण दल में प्रो. मुक्तिनाथ यादव संयोजक के रूप में तथा प्रो. पंकज पांडेय, प्रो. नीलू कुमारी तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता श्री आलोक तोमर सदस्य के रूप में शामिल हुए।

विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं भौतिक सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कार्यालय अभिलेखों, परीक्षा परिणाम, छात्र-छात्राओं की सुविधाओं, शिक्षण स्टाफ की उपलब्धता तथा विश्वविद्यालय एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की गई।

निरीक्षण के समय महाविद्यालय प्रशासन द्वारा निरीक्षण दल को समस्त आवश्यक अभिलेख, दस्तावेज़ एवं अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासन व्यवस्था एवं शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने हेतु किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अर्चना गौतम के द्वारा विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल का सहयोगात्मक वातावरण में स्वागत किया गया तथा यह आशा व्यक्त की गई कि निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025–26 के लिए महाविद्यालय को अस्थायी संबद्धता का विस्तार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. सतेन्द्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अरविन्द वर्मा, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. विनोद कुमार उनियाल, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. सुनीता बिष्ट,शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप एवं सूरज सिंह आदि उपस्थित रहे।
