
हरि न्यूज
नजीबाबाद।ग्राम जालपुर में संत रविदास धर्मशाला में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु0 मायावती जी का70 वाॕ जन्मदिन बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।बसपा नेता अबरार आलम एडवोकेट का जोरदार स्वागत किया गया और इस अवसर पर आइरन लेडी बहुजन शेरनी बहन कु0 मायावती के जीवनमय संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश में चार बार के शासन में हुए सर्वजन हित के कार्यो के बारे में विस्तार से बाताया,इस मौके पर केक काटा कर 40 किलो मिष्ठान भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर बसपा के नेता अबरार आलम ने कहा कि बहन कु0 मायावती जैसा शासन कोई कर नहीं चला सकता उससे बेहतर शासक देश में नहीं है।बहन जी ने अपने शासनकाल में हर क्षेत्र में जबरदस्त कार्य किए हैं उन्होने कहा कि 2027 में बहन मायावती जी की सरकार बनेगी जिसमें सर्जजन हित के लिए विकास कार्य होगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक नरपाल सिंह ने की संचालन नरेंद्र कुमार रवि ने किया बैठक में विधानसभा प्रभारी डीप सिंह रवि विधानसभा क्षेत्र संयोजक नरेंद्र कुमार रवि,सेक्टर अध्यक्ष अजेंद्र सिंह,महबूब कसस्सार,राजेश कुमार बौद्ध, अतर सिंह, होशियार सिंह,चरण सिंह,नरेंद्र कुमार,गजेंद्र, नरेंद्र,पुष्पेंद्र,हेमलता,राधा,दामिनी,विमला,रेखा ,सरिता,मुकेश,नाथूराम,ब्रजवीर,सतपाल, सरवेंदर ,मास्टर सतीश,आदि उपस्थित रहे। |
