
योग,प्राकृतिक चिकित्सा एवं ज्योतिष परामर्श केन्द्र
हरि न्यूज
हरिद्वार। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में प्रबन्धसमिति के माननीय अध्यक्ष प्रो. यशवीर सिंह जी के निर्देश से योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं ज्योतिष परामर्श केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिसके अन्तर्गत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न रोगों का उपचार किया जायेगा तथा ज्योतिष परामर्श केन्द्र के अन्तर्गत कुण्डली आदि का विश्लेषण एवम् इससे सम्बन्धी मुहुर्त आदि अन्य कार्यों का परामर्श प्रदान किया जायेगा। यह कार्य जनसामान्य की सुविधा के लिये किया जा रहा है। जिससे जनता योग्य विद्वानों से लाभ उठा सकें।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार ने योग, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान समाज में अव्यवस्थित जीवन शैली के कारण उत्पन्न रोग का उपचार योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से सम्भव है। ऋषि परम्परा से प्राप्त यह ज्ञान विकृत जीवनशैली जन्य रोगों के उपचार का सुगम एवं सरल मार्ग है। जहाँ आज के समय में ऐलोपैथी दवाईयों के लाभ के साथ-साथ उसकी हानियाँ भी सम्मिलित होती हैं; वहीं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा केवल लाभ ही प्राप्त होता है। इससे कोई भी हानि नहीं होती है।
ज्योतिष परामर्श केन्द्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज को ज्योतिष का सही मार्गदर्शन प्रदान करना है। समाज में ज्योतिष के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। महाविद्यालय का प्रयास है कि जनसामान्य को ज्योतिष का उचित मार्गर्शन प्रदान किया जाये। ज्योतिष आत्म-सुधार और जीवन दिशा का एक व्यापक मार्गदर्शन करता है। वस्तुतः ज्योतिष एक उपकरण है; जो आपको अपने जीवन पथ को बेहतर ढंग से समझने और उसे सफलतापूर्वक उन्नति की ओर अग्रसर होने में सहायता करता है, जिससे आप अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग कर सकें।
योग-प्राकृतिक चिकित्सा एवं ज्योतिष के परामर्श हेतु मात्र 100/- (एक सौ रुपये) का शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क के भुगतान में असमर्थ है तो वह निःशुल्क परामर्श ले सकता है। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा हेतु प्रातः 10:00 बजे तथा ज्योतिष परामर्श हेतु सायं – 03:00 बजे महाविद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
