
हरि न्यूज
हरिद्वार।श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय मे एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में श्री साई इंस्टीट्यूट हरिद्वार,ऋषि योग संस्थान,श्री गरीबदासीय साधु संस्कृत महाविद्यालय जगजीतपुर हरिद्वार,जाहन्वी आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यशाला मे मुख्य वक्ता डॉ. सत्येंद्र दत्त अमोली (स्पर्श हिमालय, विश्वविद्यालय देहरादून) ने अपने व्याख्यान में गीता में कर्म योग, भक्ति योग, ज्ञान योग पर चर्चा की, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि व्यक्ति को व्यक्तित्व विकास हेतु यम, नियम का पालन करना चाहिए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.निरंजन मिश्र ने कहा कि योग जीवन शैली है इसलिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आलोक सेमवाल,डॉ.अंकुर कुमार, डॉ.कृष्ण कुमार, डॉ. सुमंत,विवेक शुक्ला, शिव देव आर्य,योग विभाग के प्राध्यापक मनोज कुमार गिरि,अतुल मैखुरी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
