सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने ली अधिकारियो की बैठक

Uncategorized

(हरि न्यूज/प्रमोद गिरि)

हरिद्वार,19जुलाई।उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह  द्वारा मेला नियंत्रण कक्ष (सी.सी. आर) में लंबित चली आ रही निकाय कर्मचारियों की समस्याओं एवं कावड़ मेला को लेकर नगर निगम एवं जिले के अधिकारियों तथा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें कर्मचारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक अधिकारियों से चर्चा की और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने को निर्देशित किया बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा संचालित डोर टु डोर कूड़ा उठान कंपनियों में कार्यरत कर्मचारीयो का आर्थिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है इस संबंध में भी माननीय सदस्य को अवगत कराया और आवश्यक कार्रवाई की मांग की कावड़ मेला की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें  वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि कावड़ मेला को संपन्न करने हेतु अतिरिक्त 1000 कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था हेतु आउटसोर्स पर रखा जाएगा जिस पर उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि पिछले वर्ष कावड़ मेला में आंकड़ों के अनुसार लगभग 4 करोड़ कावड़ तीर्थ यात्री आए थे इस बार शासन की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि 6 करोड़ से अधिक कावड़ यात्रा पर आने की संभावना है ऐसे में 1000 कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है जबकि मैनुअल के अनुसार 10000 की आबादी पर 28 कर्मचारियों की संख्या होनी चाहिए ऐसे में यह सोचने का विषय है कि इतने कम कर्मचारियों से इतना बड़ा मेला कैसे संपन्न हो पाएगा इसलिए कर्मचारियों की संख्या मैनुअल के अनुसार बढ़ाई जाए जिससे कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त भार ना हो उन्होंने यह भी मांग की कावड़ मेला बजट नगर निगम को अलग से दिया जाए, मोर्चा के संयोजक राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि कावड़ मेला संपन्न कराने हेतु जो भी कर्मचारी आउटसोर्स कंपनी के द्वारा रखे जाएं उनका पीएफ ईएसआई एवं वेतन सीधा बैंक खातों में दिया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसमें पूर्व में भी कावड़ मेला समाप्त होने के बाद कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था और कुछ कर्मचारियों का वेतन आज तक उनको नहीं प्राप्त हुआ है इस पर माननीय सदस्य महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कावड़ मेले में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का वेतन उनके खातों में ही भेजा जाए। अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का एक ज्ञापन उत्तराखंड निकाय कर्मचारियों संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया और शासन स्तर से इन सभी समस्याओं की निराकरण की मांग की बैठक में निकाय मोर्चे के अतिरिक्त अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधियों एवं यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया भाग लेने वालों में सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,प्रवीण तेश्वर,प्रमोद बिरला मनोज कुमार प्रवीण कुमार जुगनू कांगड़ा कुलदीप कांगड़ा एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सुनील राजोर लक्ष्मी चंद ,राजेश खन्ना ,अशोक कुमार ,रवि चौटाला, अमर बेनीवाल, जिला प्रशासन की ओर से  अजय वीर एसडीएम हरिद्वार चिकित्सा विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा लेखाकार अमित खान स्वास्थ्य अधिष्ठान के निशांत बेनीवाल सचिन सुपरवाइजर सीताराम सोनी कुलदीप आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *