
हरि न्यूज
नजीबाबाद।महिला सशक्तिकरण को समर्पित नांगल थाना क्षेत्र के ग्राम सबलपुर बीतरा में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ दो वर्षीय छोटी कन्या गुनिका राजपूत ने फीता काट कर किया इस भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह एवं ग्राम प्रधान अब्दुल हक एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित करते हुए दीपा इलेक्ट्रॉनिक का शुभारंभ 2 वर्षीय गुनिका राजपूत पुत्री गुड़िया राजपूत एवं अतुल राजपूत के नन्हे नन्हे कर कमलों से कराया शुभारंभ के अवसर चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा एवं लक्ष्य हर क्षेत्र में बेटियां पढ़ें आगे बढ़े यह शुभारंभ सरकार की मिशन शक्ति 5 को समर्पित है कमलेश राजपूत, सुशील राजपूत, शेखर सिंह राजपूत के इस प्रतिष्ठान की सफलता की कामना करते हुए सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अपनी शुभकामनाएं सरकार की मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण का सहयोग करने की अपील की शुभारंभ के उपरांत सभी ने सहभोज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह,डा रितेश सैन, ग्राम प्रधान अब्दुल हक, प्रिया राजपूत, अतुल राजपूत, आचार्य उदयवीर सिंह, कमलेश राजपूत, सुशील राजपूत, अरशद अहमद, लक्ष्य शर्मा, नितिन कुमार, लव कुमार, हेमंत राजपूत आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक शेखर सिंह राजपूत ने सभी का आभार धन्यवाद प्रकट किया।