निंदा आलोचना और कैंडल मार्च नहीं केवल पहलगाम का बदला चाहिए मोदी जी:महंत लोकेश दास

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार, 25 अप्रैल।जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए
युवा क्रांतिकारी संत महंत लोकेश दास महाराज ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकी घटना के बदले की मांग की है।उन्होंने कहा कि देश की जनता पाकिस्तान की कायरता पूर्ण आतंकी घटनाओं को लेकर आक्रोश में हैं,अब देश की जनता पाकिस्तान और आतंकवाद से बदला चाहती हैं उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर खून में उबाल है।महंत लोकेश दास ने कहा कि किसी ने अपना बेटा किसी ने अपना भाई किसी ने अपना पति तो किसी ने अपना पिता खोया है पाकिस्तान की आतंकवाद की घटना से देश का विकास भी बाधित हो रहा हैं उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना को कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि देश की जनता शांति प्रिय हैं पर इसका मतलब हम कमजोर नहीं है हमारे एक हाथ में शास्त्र तो दूसरे हाथ में शस्त्र रहता है।
महंत लोकेश दास ने कहा कि जम्भू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जो उसकी ओर कुदृष्टि डालेगा उसकी आंख निकाल दी जाएगी,
महंत लोकेश दास ने कहा कि अब देश की जनता निंदा आलोचना और कैंडल मार्च नहीं केवल पहलगाम का बदला चाहिए है।देश की एकता और अखंडता से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।भारत एक धार्मिक और आध्यात्मिक देश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *