पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय ने निकाली आक्रोश रैली

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार के छात्रों और शिक्षकों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में एक शांतिपूर्ण आक्रोश रैली निकाली। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सिंहद्वार तक निकालकर आतंकवाद के खिलाफ बुलंद आवाज उठाई।

इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। हाथों में तिरंगा और आतंकवाद विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने शहीद हुए निर्दोष हिन्दू नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।


रैली को संबोधित करते हुए डॉ निरंजन मिश्रा ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ यह बर्बर हमला मानवता के दुश्मनों की कायराना हरकत है। हम इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए।” उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने का है और हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
रैली में शामिल छात्रों ने भी अपने आक्रोश और दुख को व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और वे देश की रक्षा के लिए हर बलिदान देने को तैयार हैं। उन्होंने सरकार से सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने तथा आतंकवाद के वित्तपोषण के स्रोतों को नष्ट करने की मांग की।
यह आक्रोश रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और इसने पहलगाम में शहीद हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ.मंजू पटेल, डॉ.रविंद्र कुमार, डॉ. आशिमा श्रवण डॉ. अंकुर कुमार डॉ. आलोक सेमवाल डॉ. सुमंत सिंह,श्री आदित्य सुतार श्री नरेश भट्ट ,डॉक्टर परमेश श्री विवेक शुक्ला श्री मनोज कुमार अतुल मैखुरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *