शिव कृपा से होती है आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति:स्वामी कैलाशानंद गिरि

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार, 11 अगस्त। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की पूरे सावन माह चलने वाली शिव साधना निरंतर जारी है। श्री दक्षिण काली मंदिर में साधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को मृत्युंजय कहा गया है.। जिनकी साधना से व्यक्ति बड़े से बड़े संकट से आसानी से उबर जाता है। शिव पूजन से व्यक्ति को सभी प्रकार के रोग शोक से शीघ्र ही मुक्ति मिलती है। शिव की कृपा से साधक को आरोग्य और सौभाग्य प्राप्त होता है। भगवान शिव सनातन धर्म के सर्वशक्तिमान देव हैं। शिव ही अविनाशी, सर्वगुणाधार, सर्वज्ञ हैं। जो मंगलमय हैं वही शिव हैं। धरती पर सुख, समृद्धि व संपन्नता भगवान शिव की ही देन है। जब भगवान विष्णु ने धरती पर प्रभु श्रीराम के रूप में अवतार लिया तो उन्होंने भगवान शिव की ही आराधना की। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि भगवान शिव को प्रसन्न करना सबसे सरल है। भगवान शिव भक्त द्वारा श्रद्धा से अर्पित किए गए एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा कर देते हैं। शिव आराधना से जन्म जन्मांतर के पापों का शमन हो जाता है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बाल मुकंदानंद ब्रह्मचारी, लाल बाबा, आचार्य पवनदत्त मिश्र, चेतन शर्मा सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *