
पैर फिसलने की वजह से गंगनहर में बह गयी थी बुजुर्ग
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार। थाना कलियर क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला अचानक पैर फिसलने के कारण गंग नहर में गिर गई व तेज बहाव में बहने लगी।गंग नहर कलियर घाट पर खड़े जल पुलिस के संविदा कर्मी राधेश्याम एवं हेड कांस्टेबल भीमदत द्वारा तुरंत उक्त महिला को नहर से निकाल कर सकुशल बचाया गया व प्राथमिक उपचार देकर थाना कलियर लाया गया। कुछ समय बाद बुजुर्ग मोहब्बती निवासी ग्राम मनुवास थाना भगवानपुर को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।पुलिस द्वारा किए गए उक्त कार्य की आम जनता व मीडिया द्वारा सराहना की गई।