
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार में सप्तसरोवर स्थित श्रीराम पंचायतन सालासर हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंदिर के संरक्षक बालक स्वामी केशवाचार्य महाराज ने किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान के आदर्शों और उनके जीवन से जुड़ी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।इस पावन अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। विशेष आकर्षण के रूप में भगवान हनुमान की 108 मूर्तियों का पूजन विधिवत रूप से किया गया।

श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर भगवान से अपने जीवन में शक्ति, साहस और सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की।कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। वातावरण जय श्रीराम और जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा।इस भव्य आयोजन में कमल पोद्दार, नीलकंठ ढींगरा, राजीव राघव, मोहित, रमेश मांधेनिया, सोना अग्रवाल, हरि नारायण अग्रवाल, अनिल भगत जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से करने का संकल्प लिया।भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सेवा भावना का अद्भुत संगम बना, जिसने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
