चार धाम यात्रा को लेकर एसपी ट्रैफिक ने ली बैठक

उत्तराखंड हरिद्वार

एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई मीटिंग

होटल/धर्मशाला संचालक, व्यवसायी, ट्रैवल एजेंसी संचालक व ऑटो/रिक्शा युनियन के पदाधिकारी हुए सम्मिलित

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मांगे गए सुझाव व सहयोग

हरि न्यूज

हरिद्वार।कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में सीसीआर हरिद्वार में व्यापारियों,होटल/धर्मशाला संचालकों,टैवल्स एजेन्सी संचालको, आटो/ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्षों की मिटिंग ली गयी।

मीटिंग में आगामी चारधाम यात्रा को सुचारु रुप से चलाये जाने के सम्बन्ध में ट्रैफिक प्लान व यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी एवं चारधाम यात्रा के दौरान विगत वर्ष में यात्री/श्रदालूओं को दौराने यात्रा में आयी समस्याओं के सम्बन्ध में सुझाव लिये गये तथा आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मिटिंग मे उपस्थित सभी व्यपारियों, होटल संचलाकों, टैवल्स एजेन्सी संचालको, आटो/ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्षों के द्वारा पूर्ण रुप से सहयोग का आश्वासन दिया गया।

गोष्ठी में एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ ट्रैफिक सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरिद्वार रितेश शाह सहित समस्त चौकी प्रभारी एवं यातायात पुलिस के उ0नि0गण/अ0उ0नि0 गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *