
भाजपा नेत्री शाइस्ता खान ने दी शुभकामनाएं
हरि न्यूज
हरिद्वार।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का भव्य स्वागत किया।जिला अध्यक्ष इंजीनियर एजाज हसन व मंडल महामंत्री शाहनवाज शाह, जिला मंत्री शाइस्ता खान ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा को उनके नए पद पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को छुएगी। इस कार्यक्रम ने आगामी 2027 चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और जोश को स्पष्ट रूप से दर्शाया है।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पार्टी की नीतियों को घर-घर प्रचार करें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एजाज हसन,महामंत्री नसीम सलमानी ,मोहसिन मंसूरी,उपाध्यक्ष मुरसलीन ठेकदार,मंडल महामंत्री शाहनवाज शाह,जिला मंत्री शाइस्ता खान,गनी कसाना,मंत्री खुर्रम मलिक,सदस्य मुस्तफा अंसारी,आई टी प्रभारी शाहरुख सलमानी ,सोशल मीडिया प्रभारी अब्दुल समी,मंडल अध्यक्ष शादाब आलम ,मासूम अन्सारी ,तौसीफ़ अंसारी,मेहरान प्रधान आदि मौजूद रहे।
