
हरि न्यूज
हरिद्वार।रोटरी हरिद्वार ने आज इस रोटरी वर्ष का सतवाँ पौधारोपण कार्यक्रम किया।
आज के कार्य में मुख्य भूमिका ग्रीन इनिशिएटिव संस्था ने लिया।
रोटरी की तरफ़ से उनके पौधारोपण कमेटी के चेयरमैन पीपी रो.ब्रजमोहन गुप्ता और आईपीपी रो.मनोरंजन सुबुद्धि कार्य को आगे बढ़ा रहें थे।आज ४० पौधों को भेल सेक्टर १ से फुटबॉल ग्राउंड के आस पास लगाया गया।रोटरी हरिद्वार १ जुलाई के बाद से अब तक १२९५ पौधे लगा चुका हैं ।रोटरी हरिद्वार ज़्यादातर छोटे छोटे अभियान कर रही हैं और वहाँ पौधे लगा रही हैं जहां उनकी देख भाल हो सके ।इस काम में “ ग्रीन इनिशिएटिव “ उनका पूरा साथ दे रही हैं ।