
गबन का पता चलने पर दुकान मालिक की शिकायत पर दर्ज किया गया था मुकदमा
पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपी कर्मचारी व उसके भाई को दबोचा
चोरी सामान की सजती थी दुकान, गाजीवाली श्यामपुर में थी मुख्य आरोपी के भाई की दुकान
22 सालों से नौकरी कर रहे कर्मचारी के मन में जागा था लालच
दुकान में ही काम कर रहे साथी संग दिया वारदात को अंजाम
फरार चल रहे अन्य कर्मचारी की तलाश में जुटी पुलिस टीमें
हरि न्यूज
हरिद्वार।रेलवे रोड हरिद्वार निवासी शम्भू नाथ शर्मा द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली नगर हरिद्वार में दुकान व गोदाम से (कम्बल,शाल, स्वैटर, जैकेट, बैडशीट आदि) गायब कर अमानत मे खयानत करने के सम्बन्ध में दुकान के कर्मचारी राजेन्द्र सिंह के खिलाफ मु0अ0सं0 130/25 धारा 316(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश एवं चुराए गए माल की बरामदगी के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घंटे के अन्दर ही नामजद आरोपी राजेन्द्र सिंह व उसके सगे भाई कुलदीप को दबोच लिया।
पूछताछ करने पर पता चला कि विगत 22 वर्षो से उक्त दुकान में काम कर रहे राजेन्द्र ने लालच में आकर उसी दुकान में काम कर रहे दीपक के साथ मिलकर दुकान व गोदाम से शॉल, कम्बल, जैकेट आदि सामान का गबन किया। आरोपित से उक्त माल राजेन्द्र का सगा छोटे भाई खरीद लेता था तथा गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार मे स्थित अपनी दुकान से लोगों को बिक्री करता था।
पुलिस टीम ने चोरी माल का बरामद कर बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317(2),61(2) बीएनएस की बढोत्तरी की। पुलिस टीम अब फरार चल रहे आरोपी दीपक की तलाश में जुटी हुई है।
पकड़े गए आरोपी
1-राजेन्द्र सिंह पुत्र बैशाख सिंह निवासी गली न0 06 निकट विमल कोठी कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
2-कुलदीप पुत्र बैशाख निवासी गाजीवाली बालाजी घाम थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 33 वर्ष
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
2-हे0का0 संजीव राणा
3-का0 आनन्द तोमर
बरामद माल-
1- 14 बोरे सफेद रंग के जिनके अन्दर लेडिज, जेण्टस व बच्चों के कपड़े, लेडिजशॉल, चादर, कम्बल, जेकेट्स आदि कुल 774 नग