
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार। कावड़ मेला यात्रा में उत्तराखंड पुलिस जहा अपनी ड्यूटी देकर अपना कर्तव्य निभा रही हैं तो वही दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा कर अपना धर्म निभा रही है। उत्तराखंड पुलिस ड्यूटी के साथ सेवा भी कर रही है हरिद्वार पुलिस द्वारा जगह-जगह शिव भक्त भोलो को फल एवं जूस वितरण किया जा रहा है।थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार एवं उनकी टीम द्वारा चौकी चौकी फेरूपुर पर हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे भोले के भक्तों (कांवड़ियों) को प्रसाद,फल और शर्बत वितरित किया गया। वही दूसरी ओर थाना भगवानपुर कोतवाल सूर्यभूषण नेगी, चौकी प्रभारी काली नदी विनय द्विवेदी व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा चौकी काली नदी पर हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे भोले के भक्तों कांवड़ियों को फल और शर्बत वितरित किया गया।