
हरि न्यूज
हरिद्वार।बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास कांगड़ी के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज एवं महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में वर्ष 2025में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ ऐतिहासिक दिव्या भव्य होगा जो सनातन धर्म व संस्कृति को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। स्वामी गर्व गिरि ने कहा कि महाकुंभ में बाबा वीरभद्र सेवाश्रम द्वारा सनातन धर्म व संस्कृति को मजबूत करने के लिए कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे जिसमें देश भर के सनातन प्रेमी व श्रद्धालु भक्त बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर धर्म लाभ उठाएंगे और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर सनातन को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान बाबा वीरभद्र सेना का राष्ट्रीय स्तर पर गठन किया जाएगा जिसमें युवा क्रांतिकारी युवाओं को बाबा वीरभद्र सेना के पदों पर आसीन कर सनातन धर्म को मजबूत करने में लगाया जाएगा।