
रक्तदान से शरीर पर नहीं होता किसी प्रकार का दुष्प्रभाव -देवेंद्र शर्मा
हरि न्यूज
हरिद्वार, 27 नवम्बर। शिव शक्ति सेवा समिति एवं टीएमआर पॉली ट्यूब्स के संयुक्त तत्वावधान में सिडकुल सेक्टर-4 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व राजीव जैन ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कंपनी के 345 अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। सभी को रक्तदान कर मानव सेवा और दूसरों का जीवन बचाने में योगदान करना चाहिए। जनसेवा और मानव कल्याण में शिव शक्ति सेवा समिति की सहभागिता से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि समिति की और से यह 14वां रक्तदान शिविर है। उन्होंने कहा कि समिति के प्रयासों से रक्तदान के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियां दूर हुई हैं और बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। रक्तदान से शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है। बल्कि नए रक्त का संचार होने से स्वास्थ्य बेहतर होता है। राजीव जैन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से रक्तकोष की कमी दूर होती है और किसी का जीवन बचाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर राजेश बब्बन, ममता सेंगर, सुनील चौधरी, वास्तुशास्त्री वीरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश, रंजीत, लाल बहादुर आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।