
हरि न्यूज
हरिद्वार।मध्य हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री गुरु निवास उछाली आश्रम श्रवणनाथ नगर के परमाध्यक्ष महंत विष्णुदास महाराज के सानिध्य में ब्रह्मलीन परदादा गुरु की पुण्यतिथि धूमधाम हर्षोल्लास से मनाई गई।इस मौके पर परमाध्यक्ष महंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि सनातन परम्परा में गुरु शिष्य का महत्वपूर्ण स्थान है कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा को बढ़ते हुए प्रत्येक वर्षों की भाती इस वर्ष भी ब्रह्मलीन परदादा गुरु की पुण्यतिथि संतो महंतो महामंडलेश्वर के संयोजन में धूमधाम हर्षोल्लास से मनाई गई।

श्रीमहंत दर्गादास महाराज ने कहा कि उछाली आश्रम के परदादा गुरु का जीवन देश और समाज को समर्पित रहा,उन्होंने जीवन पर्यंत सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य किए। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन परदादा गुरु त्याग तपस्या की प्रति मूर्ति थे, उन्होंने जीवन भर समाज की सेवा करते हुए सनातन धर्म को संरक्षित एवं संवर्धित करने का काम किया।इस मौके पर महंत रवि देव शास्त्री, महंत सूरज दास महंत नारायण दास पटवारी, महंत दिनेशदास, महंत योगेंद्रानंद, डा हरिहरानंद महाराज,सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने ब्रह्मलीन परदादा गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।