शशि रानी सिंह को मिला हिन्दी आइडल मानद उपाधि सम्मान

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद

हरि न्यूज

बरेली।शशि रानी सिंह को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गए एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया है।
देवनागरी लिपि के संरक्षण, नेपाल भारत मैत्री संबंध मजबूत बनाने, हिंदी भाषा साहित्य के विकास तथा साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित की गई अंतराष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक आइडल अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में श्रीमती शशि रानी सिंह को हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है । शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित वैश्विक हिंदी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में 982 रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से सहभागिता जताई थी। जिसमें से उत्कृष्ट 120 रचनाकारों को काव्य लेखन में उत्कृष्ट रचनाकार घोषित कर हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है।


सम्मान कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री आनंद गिरि मायालु जी ने कहा है कि किसी भी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने से उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। शब्द प्रतिभा का यह कदम देश-विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है । संस्था अपने उल्लेखनीय कार्यों से देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुकी है। सभी अग्रज तथा नवोदित रचनाकार हमारे आयोजनों से जुड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं ।
चयन समिति संयोजक चरना कौर जी ने कहा कि नवोदित रचनाकारों में लेखन की एक अद्भुत क्षमता देखी गई । उन्होंने कहा कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के आयोजन में इतने अधिक लोकप्रिय होते हैं कि हर- एक कार्यक्रमों में सहभागी होने वाली वालों की संख्या हजारों में होती है । संस्था विश्व में पहली बार विश्व की सबसे बड़ी साहित्यिक परिचय डायरेक्ट्री प्रशासन की योजना अंतर्गत योजना के अंतर्गत देश-विदेश के हजारों कवि, लेखक तथा साहित्यकारों का परिचय प्रकाशित करने जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *