
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई,परीक्षा में विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग योग विभाग एवं विद्यावारिधि के 42 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा संयोजक डॉ अरविंद नारायण मिश्र एवं परीक्षा पर्यवेक्षक मीनाक्षी सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को संस्कृत और संस्कृति की महत्ता को बताते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान की एवं संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति के संवर्धन के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।