
हरि न्यूज
बिजनौर। हरियाणा में दूसरी बार बने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने उनके निवास पहुंचकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
सैनी समाज का एक शिष्टमंडल मास्टर राजपाल सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास चंडीगढ़ पहुंचा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला तथा उन्हें हरियाणा प्रदेश की दूसरी बार बागडोर संभालने पर शुभकामनाएं एवं बधाई थी।

इस दौरान सामाजिक चर्चा करते हुए उन्होंने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। और शिष्ट मंडल में शामिल सभी लोगों का आह्वान किया कि वे समाज को संगठित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मास्टर राजपाल सैनी,ब्लॉक प्रमुख ठाकुरद्वारा डॉ वीर सिंह सैनी, पूर्व चेयरमैन मीरापुर नवीन सैनी, पत्रकार देवेंद्र सैनी, डॉ शिवराज सैनी प्रधान कलीराम सैनी,राजवीर सैनी नूरपुर, मोहित सैनी धामपुर, विजेंद्र सैनी एडवोकेट मुरादाबाद, कैलाश सैनी, पूरन चंद सैनी आदि रहे।