
हरि न्यूज
हरिद्वार।जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में अंकिता को न्याय दो पदयात्रा शिवमूर्ति से कोतवाली हरिद्वार तक निकाली गयी।
न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां असुरक्षित हैं और उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पहले स्थान पर है जो हमारे लिए शर्म की बात है,
हमारी स्पष्ट मांग हैं कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे,

न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई आज उन्हीं के राज में बेटियां इन्हीं के नेताओं से असुरक्षित हैं,
न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बेटियों के साथ दुराचार की घटनाएं घट रही है और भाजपा सरकार की चुप्पी से पूरा उत्तराखंड आंदोलनरत हैं और भारी रोष में है,
न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए,
न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि जब तक हमारी उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं,
न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल और वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला अपराध बढ़ रहे हैं जिसके कारण पूरे उत्तराखंड की जनता आंदोलनरत हैं,
न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां असुरक्षित हैं जिसके कारण पूरे उत्तराखंड में भारी रोष है और जब तक इस न्याय की लड़ाई को अंजाम तक नहीं पहुंचा देते तब तक चुप नहीं बैठेंगे,
न्याय यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामयश सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव, पार्षद महावीर वशिष्ठ, हिमांशु गुप्ता,रविश भटीजा,मनोज सैनी, अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर,नमन अग्रवाल, विकास सिंह, रचना शर्मा, नलिनी दीक्षित, अंजू द्विवेदी, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा,हरद्वारी लाल, मनोज जाटव, समर्थ अग्रवाल, निखिल सौदाई, नवीन भाटिया,आशु भारद्वाज, उदित विद्याकुल, कार्तिक शर्मा, मार्कण्डेय सिंह,गार्गी राय, मोहित अरोड़ा,सत्यम शर्मा, मकबूल कुरैशी,वसीम सलमानी,अयान सैफी ,दीपक टण्डन, पूर्व पार्षद उपेंद्र कुमार,विक्रम शाह,सोम त्यागी,सीपी सिंह,रवि बाबू शर्मा ,अरूण चौहान, सतेंद्र वर्मा, अंकुर सैनी,यश शर्मा,अनिल कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
