
हरि न्यूज
हरिद्वार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सेठी ने बिहार में पुनः(NDA)भाजपा सरकार…..बनने पर सभी कार्यकर्ताओं प्रदेश वासियों बधाई देते हुए बिहार की जनता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने फिर एक बार बड़े बहुमत से निष्पक्ष सरकार बनाने में अपने मत का प्रयोग किया मोदी सरकार की रीति नीतियों पर अपना भरोसा जताने वाली देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त किया। बिहार की इस बड़ी जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जाता है जो जनता उनसे भविष्य में चाहती है विकसित भारत का संकल्प जो मोदी जी ने देखा है उसी का प्रमाण है जनता अभी कई सालों तक इस सरकार को देखना चाहती है जिससे देश का विकास हो। बिहार की जनता ने मोदी सरकार पर भरोसा जता ये अन्य दलों को दिखा दिया है कि अभी पूरे देश में एक ही सरकार मोदी सरकार ही जनता की पहली पसंद है । इस अवसर पर बधाई देने खुशी मनाने वालों में पूर्व पार्षद प्रीत कमल, एस एन तिवारी, सोनू चौधरी, राकेश सिंह, राजू जोशी, महेश कालोनी रहे
